जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,चार लाख रुपये की संपत्ति कि जब्त
जुन्नारदेव पुलिस ने रविवार की रात में पनारा के जंगल में जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल सिंह राजपूत,प्रकाश कुमरे और शिवजी टांडेकर जुआ खेलते मिले हैं। जबकि अन्य जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3000 रुपये,ताश के 52 पत्ते,एक चार्जिंग वाला एलईडी बल्ब,एक पानी से बचने के लिए तिरपाल और चार मोटरसाइकिलों को जब्त किया है। मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है और अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ तलाश पतासाजी की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल, चौकी प्रभारी डुंगरिया उपनिरीक्षक संजय सोनवाने, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक राम अवतार तिवारी, आरक्षक अनिल उईके और आरक्षक नीरज भलावी का योगदान रहा।
Leave a Reply