एक पेड़ माँ के नामः बजरंग दल एवं ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द ने किया वृक्षारोपण

बुद्धनाथ चौहान की खबर

एक पेड़ माँ के नामः बजरंग दल एवं ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द ने किया वृक्षारोपण

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिससे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के उमरेठ प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू और प्रखंड संयोजक अर्जुन (कुलदीप) सूर्यवंशी ने बताया कि यह अभियान शासन के द्वारा चलाया गया है और इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन करना है।

कार्यक्रम में सरपंच अनिल वंशकार, उपसरपंच सतीश, बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, प्रखंड संयोजक अर्जुन (कुलदीप) सूर्यवंशी और युवा मोर्चा उमरेठ मंडल के मंत्री ग्रीन सूर्यवंशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर जितेंद्र साहू ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा कि वे पेड़-पौधों का संरक्षण और संवर्धन करें।

अर्जुन (कुलदीप) सूर्यवंशी ने कहा कि यह अभियान समाज के लिए एक अच्छी पहल है और हमें इसके लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!