राष्टीय विकास परिषद के राष्टीय अध्यक्ष का किया स्वागत बड़वाह-राष्टीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण माँगरिया के नगर आगमन पर रेस्ट हॉउस में स्वागत अभिनंदन किया गया
राष्टीय विकास परिषद के राष्टीय अध्यक्ष का किया स्वागत बड़वाह-राष्टीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण माँगरिया के नगर आगमन पर रेस्ट हॉउस में स्वागत अभिनंदन किया गया
।राष्टीय अध्यक्ष माँगरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा अजा-अजजा वर्ग के क्रीमीलेयर का आरक्षण समाप्त करने का फैसला अवैधानिक है।इसके लिए केंद्र सरकार को सोचने की जरूरत है।विकास परिषद दोनों वर्गों के जनकल्याण हेतु सक्रियता के साथ पूरे देश मे कार्य कर रही है।अजा-अजजा विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ.एन.एस.सोलंकी के नेतृत्व में पुष्पमाला से स्वागत कर शील्ड देकर सम्मानित किया।
बैठक में श्री प्रवीण माँगरिया प्रदेश अध्यक्ष ने समाजसेवी बीआर साँवले को अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन का खरगोन जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।मनोनीत जिलाध्यक्ष बीआर साँवले को पुष्पहार पहनाकर सभी साथियो ने बधाई दी।इस अवसर पर जयभीम बचत संस्था के अध्यक्ष पी.एन.कांदौडे,अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष दिनेश कोठिया,अशोक भालसे ,उपाध्यक्ष शंकर साँवले,रामसिंग यादव,दिनेश मांसारे,अनिल साँवले,राजा सोलंकी सहित साथीगण मौजूद थे।
Leave a Reply