नागपंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन , पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच
रायसेन जिले के बेगमगंज में नाग पंचमी के अवसर पर नगर के बस स्टैंड स्थित अखाड़ा मैं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रमुख अखाड़ों के पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखाड़े में पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। जीतने वाले को सम्मानित भी किया गया। नगर बेगमगंज मैं दंगल की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। इस दौरान राजकुमार गुप्ता एड,पहलवान विजय सिंह, शंकर भैया ने दंगल मैं भाग लेने वाले पहलवानों को नियमों के अनुसार पहलवानी के दाव समझाएं।
दंगल मैं एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े पहलवानों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया। दंगल की परंपरा कई वर्षों से नगर मैं चली आ रही है।
शुक्रवार को सुबह पहलवानों के साथ दर्शक भी बड़ी संख्या मैं एकत्रित हुए। दंगल का एलान होते ही पहलवान अपनी-अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश करने लगे।
दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दू युवा सेवा दल के तत्वावधान मैं किया गया। इस अवसर पर हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय,नपा उपाध्यक्ष सुर्दर्शन सिंह घोषी, अखाड़ा संघ अध्यक्ष रामसेवक घोषी,जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, बसंत शर्मा पार्षद गुलाब रजक, गुड्डा यादव, राजाबाबू सेन, चन्द्रेश लोधी,हिन्दू युवा सेवा दल अध्यक्ष आकाश साहू सहित बड़ी संख्या मैं अखाड़े की उस्ताद पहलवान एवं नगर के नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजा बाबू सेन ने किया।
Leave a Reply