नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
लोकेशन रायसेन
रायसेन।पवित्र माह रमजान के 30 दिन पूरे होने के बाद रोजेदारों द्वारा शनिवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।सबसे पहले रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज में शामिल हुए।वहीं जिले में अमन चैन एकता अखण्डता और भाईचारे की मिसाल कायम रखने और अच्छी बारिश फसल की बंपर पैदावार के लिए हजारों लोगों ने दुआ मांगी।
ईदगाह पर ईदुल फितर की विशेष नमाज हाफिज मेहराज साहब ने अदा कराई। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग शामिल हुए नमाज सुबह 7 बजे अदा की गई। उसके बाद 7:15 बजे अच्छे कारोबार लोगों की खुशहाली और अमन चैन की मिसाल कायम रखने हजारों हाथ उठाकर दुआ मांगी।
गले मिल कर दी ईद की बधाई….
ईदगाह पर नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं, शहर के अलग-अलग मस्जिदों इबादत स्थानों पर भी नमाज अदा की गई। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छोटे बच्चे अलग अलग रंगबिरंगी परिधानों में ईदगाह पहुंचे थे। शनिवार को पूरे दिन मुस्लिम समुदाय के घर मीठी सेवईं चाट दहीबड़े की दावतों का दौर जारी रहेगा। वहीं, अलग-अलग पकवान से लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
कलेक्टर एसपी और एसडीएम ने दी ईदुल फितर की बधाई…..
ईदुल फितर के पावन अवसर पर ईदगाह पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार अंबर पंथी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईदुल फितर के त्यौहार की गले मिलकर दी बधाई।वहीं कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम, डॉ एसके झारिया विजय राम लोहट मलखान सिंह रावत आदि ने मीठी ईदुल फितर की बधाई दी है।
दाउदी बोहरा समाज ने भी मनाई ईद:धर्म गुरु व समाज जनों को ईद की दी बधाई, मुबारकवाद ,मांगी अमन चैन की दुआ
रायसेन।ईदुल फितर के एक रोज पहले दाउदी बोहरा समाज के लोगों ने ईद का त्यौहार मनाया गया।जमाली हॉल दुर्गा चौक स्थित मस्जिद में दाऊदी बोहरा समाज ने एक माह के पवित्र रोजे रखने के बाद ईद उल फितर का त्योहार समाज जनों के बीच उत्साह से मनाया। उन्होंने देश में अमन चैन एकता भाईचारे की दुआ मांगी।साथ ही अच्छे कारोबार अच्छी बारिश की कामना की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी जनाब मुल्ला लियाकत अली दाउदी बोहरा समाज के सदर अबुल हसन फखरी मुस्तफा फखरी आमिल साहब जावेद जूज़र छोटे जूज़र और जनाब मुल्ला बुरहुद्दीन साहब शब्बीर हुसैन और समाज जनों का शाल, हारफ़ूलों से स्वागत किया।
इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के प्रमुख अबुल हसन फखरी , मुल्ला लियाकत अली मुल्ला अलमदार, सैफुद्दीन भाई सेफी, शब्बीर भाई, मुफ्फदल वोहरा, मोहम्मदी भाई बुरहानी, बाबूभाई बैटरी, ताहिर सेफी भाई, कुतुब भाई, सेफी भाई, अजगर भाई, मुस्तफा भाई, दाऊद भाई, जाहिर जहरी, अलमदार बैटरी, अदनान भाई, हसन चाचा मौजूद थे। सभी को ईद की मुबारक बाद दी।
Leave a Reply