खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
प्रधानमंत्री मोदी से मिले सांसद पाटिल बकांवा का नर्मदा शिवलिंग भेंट किया

खरगोन – खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मंगलवार नई दिल्ली में परिवारजनों के साथ प्रधानमंत्री आवास पहुँच कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर माँ नर्मदा जी मे प्राकृतिक रूप से बनने वाला नर्मदेश्वर शिवलिंग भेंट किया ।

भेंट के दौरान लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बकावा में शिवलिंग कैसे बनते है एवं इन शिवलिंग के प्रति समूचे विश्व मे कितनी आस्था है इसकी जानकारी दी ।माननीय प्रधानमंत्री जी से बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनः चालू करने एवं नेपा लिमिटेड हेतु कार्यशील पूंजी के लिए वित्तीय सहायता हेतु पत्र देकर मांग की तथा क्षेत्र के विकास की योजनाओं एवं युवाओं को रोजगार एवं विकास हेतु बड़ा प्लांट स्थापित करने के साथ साथ किसानों की समस्याओं के सम्बंध में भी निवेदन किया ।












Leave a Reply