जिले में एक सप्ताह से जमकर बरसे मेघ, जिले में हुआ पानी पानी और नदी नाले तालाब सहित ज़िले के लगभग सभी डैम हुये ओवर फ्लो भोपाल में भदभदा और बारना डैम के गेट खोले।

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

जिले में एक सप्ताह से जमकर बरसे मेघ, जिले में हुआ पानी पानी और नदी नाले तालाब सहित ज़िले के लगभग सभी डैम हुये ओवर फ्लो भोपाल में भदभदा और बारना डैम के गेट खोले।

रायसेन।जिले में सप्ताह भर से बारिश का मौसम मेहरबान है।रायसेन शहर सहित जिलेभर में कभी मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर अनवरत जारी है।भोपाल के भदभदा डैम के गेट खुलने से बढ़ा बेतवा नदी का जल स्तर।हलाली और बारना डैम के गेट खोले गये तो दूसरी और रायसेन नगर सहित ज़िले की सभी निचली बस्तियों में भराया पानी।रायसेन कलेक्ट्रेट परिसर,जिला अस्पताल परिसर में भी भराया पानी तो सड़कें भी हुई जलमग्न। लेकिन रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ख़ुद बनाए हुए है नज़र और ले रहे है पल पल की खबर.

रीछन नदी पुल पर जलमग्न…. दो युवक बहे एक युवक को तैराकों ने सकुशल बचाया दूसरा लापता

रायसेन जिला मुख्यालय से पिपलई गांव को जोड़ने वाले रीछन नदी पर पानी पुल के ऊपर आने पर धनियाखेड़ी निवासी दो युवक नदी पार करने की कोशिश में पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनो युवकों में से चंद्रेश बैरागी को स्थानीय लोगो ने तैर कर बचा लिया ।वही दूसरे 14 वर्षीय सुनील बैरागी पानी में समा गया। सुनील की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम के साथ SDRF और होमगार्ड की टीमें मौजूद हैं।इस घटना से एक बार फिर पुल की ऊँचाई कम होंने की वजह सामने आई हैं।मंडीदीप के मुंडला में एक महिला अपनी पोती को लेकर कल शाम क्षेत्र की नदी से बह गई।रविवार शाम महिला दादी का शव तो मिल गया।लेकिन पोती लापता हैं।

इधर कलियासोत डैम के गेट खोले जाने से मंडीदीप क्षेत्र में नदी के तटीय क्षेत्र में जलभराव की संभावना के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने मंडीदीप में कलियासोत नदी के छठ पूजा घाट का निरीक्षण कर किया। कलेक्टर दुबे ने आपात स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावितों के लिए बस स्टैंड परिसर तथा सतलापुर स्थित हाई स्कूल में बनाए गए राहत कैम्प निरीक्षण कर एसडीएम तथा सीएमओ मंडीदीप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बच्चे लगा बारना डैम में मौत की छलांग….

बारना नदी बाड़ी के डैम में बच्चे जान जोखिम डाल मौत की छलांग लगा रहे हैं।बारना नदी पर बनाए डैम के गेट इन दिनों खुले हुए हैं।गेट खुले होने की वजह से बारना नदी फिलहाल लबालब बह रही है।वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बारना नदी में एक मगरमच्छ को पानी में घूमते हुए देखा तो दहशत का माहौल बन गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!