मैं एबीवीपी की प्रशंसा करता हूं कि वह युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं एसपी मनोज राय

शेख आसिफ खंडवा

मैं एबीवीपी की प्रशंसा करता हूं कि वह युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं एसपी मनोज राय

खंडवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर इकाई द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया एबीवीपी के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार जी के जन्मदिन के एवं खंडवा दिवस उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ (रन फॉर सिटी) आयोजित की गई

जिसमें सैकड़ो युवाओं ने सहभागिता की इस मैराथन दौड़ को अभाविप के आयाम खेलो भारत के प्रांत सयोजक रोहित मालवीय एवं इस दौड़ के मुख्य निर्णायक अनिल पाटिल,नितेश यादव द्वारा एबीवीपी का झंडा दिखाकर दौड़ को रवाना किया यह दौड़ पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए नगर निगम पर पहुंची यह पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा जिले के एसपी मनोज राय,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, एवं विशेष अतिथि के रूप में जनजाति छात्रावास के अधीक्षक शिवदास माणिक, एबीवीपी आयाम खेलो भारत के प्रांत संयोजक रोहित मालवीय उपस्थित रहे

मंचासिन अतिथियों ने युवाओं के प्रेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान एसपी मनोज राय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एबीवीपी की प्रशंसा करता हूं कि यह युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं दौड़ में शामिल होने वाले सभी विजेताओं को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं

और जो इस दौड़ में शामिल हुए हैं वह सभी विजय हुए हैं हारे तो वह है जो इस दौड़ में शामिल नहीं हुआ है एबीवीपी के आयाम खेलो भारत के प्रांत संयोजक रोहित मालवीय ने खेलो भारत आयाम पर विस्तृत परिचय देते हुए कहा कि भारत के प्राचीन बहुआयामी संस्कृति से पुनः युवाओं को जोड़ने के लिए एसी गतिविधिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आयोजित करवाती रहती है युवाओं को रिल लाइफ में नहीं रियल लाइफ में जीने की आवश्यकता है युवा मानसिक रूप से अपंग ना हो इसलिए जीवन में खेल बहुत जरूरी है इस दौड़ में प्रथम पुरस्कार विजेता विशाल धारसे को 3100रु, द्वितीय पुरस्कार विजेता गोविंद जामरे को 2100 रु ,तृतीय पुरस्कार विजेता पप्पू मूजालदे को 1100 रु नगद राशि एवं प्रमाण पत्र एवं टॉप टेन में आने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं मुख्य कोचो को भी शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन विशाल सूर्यवंशी द्वारा किया गया एवं आभार नगर मंत्री अजय बंजारे ने माना इस दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक हर्ष वर्मा एवं नगर खेलो भारत प्रमुख रोहित गवली सहित अभाविप के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!