थाना पंधाना ने झारखण्ड एवं महाराष्ट्र से नाबालिग अपहृताओं को किया दस्तयाब,एवं दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

शेख आसिफ खंडवा की खबर

थाना पंधाना ने झारखण्ड एवं महाराष्ट्र से नाबालिग अपहृताओं को किया दस्तयाब,एवं दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना पंधाना मे दिनांक 13/05/24 को ग्राम डुल्हार निवासी फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट की थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी को दिनांक 12/5/2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना पंधाना में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

            इसी प्रकार दिनाँक 18/7/2022 को ग्राम उमरदा निवासी फरियादी ने थाना पंधाना आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पंधाना पर अपराध क्रमांक 316/24धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

            पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र अपहृताओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई एवं तलाश बाबत 3000-3000 रुपए ईनाम की उद्घोषणा की गई।

            पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय खंडवा श्री अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पंधाना निरीक्षक विकाश खींची के नेतृत्व मे थाना पंधाना के उप निरीक्षक हिमाल सिंह डामोर, सउनि अमरसिंह, प्रधान आरक्षक 381 पवन नायक के द्वारा तकनीकी सहायता से दिनाँक 31.7.2024 को अपराध क्रमांक 248/24 धारा 363 भादवि में 15 वर्षीय अपहृता को जिला गुमला झारखंड से दस्तयाब किया गया एवं अपराध क्रमांक 316/24 धारा 137(2) बीएनएस में 15 वर्षीय अपहृता को रावेर महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया। दोनों ही स्थानों से प्रकरण में संदेही एवं आरोपियों को हिरासत मे लिया गया। नाबालिग अपहृताओं से महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ कर बयान लिये गये जिनके द्वारा आरोपी विजय एवं हरलाल द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना एवं शारीरिक शोषण करना बताया गया। अत: दोनों प्रकरणों में धारा 87,64,64(2) बीएनएस 2023 एवं धारा 5 व 6 पाक्सो एक्ट को बढ़ाया जाकर आरोपी हरलाल पिता चंद्ररसिंह भिलाला उम्र 35 साल निवासी अस्तरिया थाना पंधाना एवं आरोपी अजय पिता पप्पू भील निवासी खेड़ीसीहोत थाना मानपुर जिला इंदौर से पूछताछ कर दोनों को दिनांक 01.08.24 को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका:– थाना पंधाना के निरी. विकास खींची, उप निरीक्षक हिमालसिंग डामोर, महिला उप निरीक्षक सुमन पंवार सउनि अमरसिंह जमरे, प्रआर 381 पवन नायक, मआर 763 माधुरी आरक्षक 755 सागर आरक्षक 154 अनिल सायबर सेल जितेंद्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!