पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा खरगोन जिले के मनरेगा कार्यो में वृक्षारोपण एवं निजी फलोद्यान कार्य को देखने की इच्छा जाहिर की
मनरेगा योजना अंतर्गत GIS प्लान एवं युक्तधारा पोर्टल का उपयोग जिला खरगोन के 29 अधिकारियों का ETC इंदौर में तीन दिवसीय 29 -31 जुलाई कार्यक्रम किया गया प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में माननीय पंचायत मंत्री श्री पहलाद पटेल जी भी उपस्थित होकर प्रशिक्षणर्थियों से सीधा संवाद किया गया, मनरेगा परियोजना अधिकारी, श्याम कुमार रघुवंशी जिला पंचायत द्वारा माननीय मंत्री जी को बताया गया है कि GIS Plan की कार्यों के चयन में महत्वपूर्ण उपयोगिता होगी, माननीय मंत्री महोदय द्वारा खरगोन जिला में मनरेगा कार्यो की जानकारी ली गई तथा 60:40 का संधारण एवं वृक्षारोपण,जल संरक्षण कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई,
माननीय मंत्री महोदय द्वारा खरगोन जिला में वृक्षारोपण,मियांबाकी ,निजी फल उद्यान अमरूद फल उद्यान पर किए गए उत्कृष्ट कार्य ग्राम पंचायत इदIरतपुर की विस्तृत जानकारी ली गई तथा कहा गया कि अगली विजिट में मैं इन कार्यों को देखना चाहूंगा,
सहायक यंत्री श्रीमती शीला बिल्लौर जनपद झिरनिया से मनरेगा योजना में फील्ड पर आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई
मंत्री महोदय जी द्वारा बताया गया है कि मैं भी कई वर्षों से मजदूर किसानों के लिए कार्य कर रहा हूं अतः आप सभी आम आदमी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फील्ड मैं कार्य करावे तभी समाज की सच्ची सेवा होगी, इस अवसर पर अटक ETC राव इंदौर के संयुक्त आयुक्त एवं उनकी समस्त टीम की उपस्थिति रही. खरगोन जिला से परियोजना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी जैनेंद्र आर्य,पवन यादव ,माल सिंह कवचे सहायक यंत्री शीला बिल्लरे , sirlal guthre पूजा . नेहा परमार. मुन्नी चौहान उपयंत्री कैलाश डुडवे सत्यम वर्मा ,सुरेश मोर,डाटा एंट्री ऑपरेटर में मजहर खान एवं देवेंद्र राठौर शाहिद सभी 29 अधिकारी उपस्थित रहे
Leave a Reply