ग्राम रोजगार सहायकों का विरोध प्रदर्शन:5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया डिप्टी कलेक्टर मैडम को ज्ञापन , नारेबाजी करते हुए निकाली रैली

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

लोकेशन रायसेन

रायसेन।रायसेन में अपनी 5 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर रोजगार सहायक कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। इनका कहना है, कि शासन ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया। इसलिए 1 अप्रैल से ही ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा अनवरत हड़ताल की जा रही है। शहर के दशहरे मैदान में जिलेभर के लगभग 400 से ज्यादा ग्राम रोजगार सहायकों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत केके धाकड़ रंजीत नरवरिया के नेतृत्व रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

ग्राम रोजगार सहायकों एवं सचिवों की मांग है कि उन्हें जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितिकरण किया जाए। 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाए। स्थानांतरण नीति जल्द लागू की जाए। निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो। दुर्घटना में अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख और अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान सहित पीएफ का प्रावधान हो शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!