बम्होरी वेयरहाउस में किसानों की मूंग तुलाई में मनमानी सर्वेयरों ने निरस्त की आधा दर्जन ट्रालियां,किसान परेशान

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन सिलवानी

बम्होरी वेयरहाउस में किसानों की मूंग तुलाई में मनमानी सर्वेयरों ने निरस्त की आधा दर्जन ट्रालियां,किसान परेशान

रायसेन। किसानों की समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शासकीय वेयरहाउस बम्होरी सागर रोड पर हो रही है। जिला विपणन विभाग द्वारा नियुक्त सर्वेयरों की मनमानी किसानों के साथ की जा रही है। जिससे किसान काफी हैरान परेशान है ।गुरुवार को वेयरहाउस बम्होरी में लगभग 6,7ट्रालियां मूंग निरस्त कर दी ।जिससे किसान परेशान हो गए ।किसानों ने आरोप लगाया कि जिला विपणन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी हावी है। जिससे किसानों का यह भी कहना था कि थोड़ी सी बारिश हवा पानी में मूंग उपज थोड़ी बदरंग हो गई है।

जिससे उन्होंने एफएक्यू का हवाला देते हुए खरीदने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों से मोटा लेनदेन करके विभाग के अफसर आसानी से तुलाई कर देते हैं ।बाकी किसान परेशान होते रहते हैं ।बीदपुरा के किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी दो ट्रालियां मूंग से भारी निरस्त कर दी गई ।जबकि दूसरे गांव के किसानों की ट्रालियां हाथों हाथ तुलाई करवा दी गई।

विपणन विभाग के अधिकारी नहीं करते मॉनिटरिंग….

जिला विपणन विभाग के महाप्रबंधक नीरज भार्गव बृजेंद्र पांडेय कभी बम्होरी वेयरहाउस का मॉनिटरिंग नहीं करते। जिससे खरीदी प्रभारी और हम्माल सहित अन्य अधिकारी किसने की मूंग तुलाई में मनमानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों ने बताया कि हर एक ट्राली से 5 किलो मूंग भी हम्माल मनमानी तरीके से और सर्वेयर 5 से 8 किलो मूंग प्रति ट्राली कटौती कर रहे हैं। इस कटौती पर रोक लगाना चाहिए ।किसान लुट रहे हैं और जिम्मेदार और किसान संगठन के लोग खामोश बने हुए हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!