ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी लोकेशन रायसेन बेलना गढ़ी में तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत,गांव में पसरा मातम रायसेन। जिले के गैराजगंज थाने के अंतर्गत लगभग 15 किलोमीटर दूर बेलनागढ़ी में सोमवार को तालाबनुमा पानी से लबालब भरे गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।इस घटना से गांव में मातम पसर गया है ।गैरतगंज पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को पानी से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है ।जिले के बेलना गढ़ी की यह घटना बतायी जा रही है। पुलिस से जानकारी के मुताबिक यह तीनों बच्चे गांव में खेलते समय तालाबनुमा बारिश में पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगे तभी अचानक एक के बाद एक तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई। एसडीओपी बेगमगंज आलोक श्रीवास्तव, पुलिस चौकी गढ़ी रामचरण परते ने बताया कि बेलना गढ़ी के ही किसान राजेश आदिवासी के खेत पर बनवाए गढ्ढे में खेलते समय तीनों बच्चे नहाने लगे।तभी एक बाद एक बच्चे नहाते समय गहरे पानी में काल के गाल में समा गए।मृतकों में साहिल आदिवासी पिता बलवीर उम्र 8वर्ष, सुमीत आदिवासी पिता रूप सिंह आदिवासी उम्र 7 वर्ष,उमा पिता रूप सिंह आदिवासी उम्र 10 वर्ष के शवों गड्ढे से बाहर जब निकाले तो ग्रामीणजनों की आंखें नम हो गईं।शाम के वक्त घरों में चूल्हे नहीं जले बेलना गढ़ी गांव में मातम छाया रहा।

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

बेलना गढ़ी में तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत,गांव में पसरा मातम

रायसेन। जिले के गैराजगंज थाने के अंतर्गत लगभग 15 किलोमीटर दूर बेलनागढ़ी में सोमवार को तालाबनुमा पानी से लबालब भरे गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।इस घटना से गांव में मातम पसर गया है ।गैरतगंज पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को पानी से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है ।

जिले के बेलना गढ़ी की यह घटना बतायी जा रही है। पुलिस से जानकारी के मुताबिक यह तीनों बच्चे गांव में खेलते समय तालाबनुमा बारिश में पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगे तभी अचानक एक के बाद एक तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई।

एसडीओपी बेगमगंज आलोक श्रीवास्तव, पुलिस चौकी गढ़ी रामचरण परते ने बताया कि बेलना गढ़ी के ही किसान राजेश आदिवासी के खेत पर बनवाए गढ्ढे में खेलते समय तीनों बच्चे नहाने लगे।तभी एक बाद एक बच्चे नहाते समय गहरे पानी में काल के गाल में समा गए।मृतकों में साहिल आदिवासी पिता बलवीर उम्र 8वर्ष, सुमीत आदिवासी पिता रूप सिंह आदिवासी उम्र 7 वर्ष,उमा पिता रूप सिंह आदिवासी उम्र 10 वर्ष के शवों गड्ढे से बाहर जब निकाले तो ग्रामीणजनों की आंखें नम हो गईं।शाम के वक्त घरों में चूल्हे नहीं जले बेलना गढ़ी गांव में मातम छाया रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!