ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
बेलना गढ़ी में तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत,गांव में पसरा मातम

रायसेन। जिले के गैराजगंज थाने के अंतर्गत लगभग 15 किलोमीटर दूर बेलनागढ़ी में सोमवार को तालाबनुमा पानी से लबालब भरे गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।इस घटना से गांव में मातम पसर गया है ।गैरतगंज पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को पानी से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है ।
जिले के बेलना गढ़ी की यह घटना बतायी जा रही है। पुलिस से जानकारी के मुताबिक यह तीनों बच्चे गांव में खेलते समय तालाबनुमा बारिश में पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगे तभी अचानक एक के बाद एक तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई।













Leave a Reply