बालिकाओं की सुरक्षा के साथ परिसर में होने वाले विवादों की हो सकेगी मॉनिटरिंग तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे आदिम जाति विभाग कन्या छात्रावास
रायसेन। जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत बालक व कन्या के 33 छात्रावास आते है। इनमें 13 कन्या छात्रावास है। विशेषकर कन्या छात्रावास में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए है। अब विभाग तीसरी आंख के जरिए बालिकाओं की सुरक्षा करेगा। इसके साथ ही परिसर में होने वाली विवादित गतिविधियों पर भी नजर रखेगा। सभी कन्या छात्रावासों के परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके है।इससे यहां कोई भी असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही परिसर में होने वाले किसी भी वाद-विवाद पर भी लगाम लगेगी। इन सभी कैमरों को ऑनलाइन भी किया गया है। इससे विभाग के अधिकारी कहीं से भी बैठकर मॉनीटरिंग कर सकेंगे।
आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 21 बालक तथा 13 बालिका छात्रावास है। 13 कन्या छात्रावास में 11 अनुसूचित जाति तथा 2 अनुसूचित जनजाति के छात्रावास है। पहले चरण में सभी एससी के छात्रावासों को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके बाद दूसरे चरण में सभी एसटी छात्रावासों में कैमरे लगाए है।
बीते दिनों विभाग के पीएस ने कन्याओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी कन्या छात्रावासों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा कलेक्टर अरविंद दुबे विभाग के जिला संयोजक सीपी सोनी ने भी कन्या छात्रावासों पर विशेष ध्यान देने को कहा था। इसके बाद विभाग के जिला संयोजक सोनी ने सभी छात्रावास अधीक्षकों को इस बारे में अवगत कराया। सभी 13 छात्रावासों में बजट के अनुसार कैमरे खरीदकर लगवा गए। इसके साथ ही कैमरे को इंस्टाल किया। शहर में मुख्य रूप से रायसेन बायपास सहित सागर रोड़ पर एक्सीलेंस बालिका हॉस्टल सहित 3अन्य बालिका हॉस्टल है।
Leave a Reply