ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
सोमेश्वर धाम सेवा समिति शिव भोक्तो ने किया जलाभिषेक।

रायसेन। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भोक्तो ने सुबह वृह्म मुहूर्त में जिला मुख्यालय दुर्ग पर स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचकर सोमेश्वर धाम शिव जी का वेदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया।

सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भोक्त प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के पट पर ताला लगा होने के कारण अपने साथ पाइप लेकर गए थे पाइप के माध्यम से शिव भोक्तों ने दूध जलाभिषेक किया ओर प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के दरवाजे पर ही विधिवत पूजा पाठ की गई।












Leave a Reply