इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
1 दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध
उज्जैन। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड द्वारा शहर में कृत्रिम जल संकट बताते हुए 1 दिन छोड़कर पेयजल प्रदाय करने का जो निर्णय लिया गया है। उसका कांग्रेस पार्षद दल ने विरोध किया है।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि बिना शहर में विकल्प की व्यवस्था करें शहर में एक दिन छोड़कर जल सप्लाई करने का निर्णय शहर की जनता को कष्ट प्रदान करेगा। वर्तमान में पानी की अति आवश्यकता है और अधिक आवश्यकता होती है गर्मी के दिनों में। हर व्यक्ति को एक्स्ट्रा पानी की आवश्यकता होती है। इसी के साथ महाकाल के कारण प्रतिदिन शहरवासियों के घरों में रिश्तेदार और परिवार जनों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में पानी की सप्लाई में कटौती करना निंदनीय कदम है। वर्तमान में अधिकतर हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं, कुए और बावड़ीओं से जल सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही टैंकरों की स्थिति पर पर्याप्त नहीं है। ऐसी स्थिति में जल प्रदाय के दूसरे दिवस नागरिक गण किस प्रकार से जल प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई गई। नाही सभी पार्षद साथियों से कुछ चर्चा की गई है। एकतरफा निर्णय लेना निश्चित रूप से निंदनीय कदम है। शासन में बैठे हुए जिम्मेदार लोग हमेशा कहते आ रहे हैं कि उज्जैन में कभी जल की कमी नहीं होगी, क्योंकि हमारे पास नर्मदा का पानी है, जब नर्मदा का पानी उज्जैन आ सकता है तो फिर कटौती क्यों की जा रही है। करोड़ों रूपये लगाकर डाली गई नर्मदा की पाइप लाइन का उपयोग कर उज्जैन शहरवासियों को नर्मदा का जल क्यों नहीं पिलाया जा सकता। कांग्रेस पार्षद दल ने एक दिन छोड़कर जल सप्लाय कर विरोध करते हुए महापौर से आग्रह किया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक 1 दिन छोड़कर जल सप्लाय का निर्णय तत्काल निरस्त करें।
रवि राय
नेता प्रतिपक्ष
राजेंद्र कुवाल उप नेता श्रीमती नाजिया सचेतक कांग्रेस पार्षद दल
Leave a Reply