परिवहन विभाग के नवीन निर्देशों के तहत सागर कानपुर रोड पर वाहन चेकिंग प्रारंभ
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद 1 जुलाई से परिवहन चेकपोस्ट बंद कर दिए गए थे। वाहन चेकिंग के नए दिशा निर्देश जारी होने के बाद रोड सेफ्टी एंड परिवहन चेक पॉइंट क्रमांक-1,छतरपुर के द्वारा आज दिनाँक से वाहनों की समग्र चेकिंग प्रारम्भ की गई।
जिसमे सागर-कानपुर मार्ग पर चेक पॉइंट प्रभारी श्री मती प्राची शर्मा के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई, जिसमे प्रथम दृष्टि में पात्रता से अधिक ऊंचाई लंबाई या चौड़ाई,मॉल बाहर निकला होना,दस्तावेज पूरे न होने जैसी कमियों पर ध्यान दिया गया।जिसमें बिना टैक्स के संचालित वाहनों के लिए टैक्स जमा कराए जाने वाले सुविधा केंद्र के रूप में चैक प्वाइंट पर कार्य किया गया। वाहनों पर कार्यवाही की जाकर लगभग 12 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई।
चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन जिनके द्वारा मोटर यान अधिनियमों का पालन किया जा रहा था उनके वाहन चालकों को प्रोत्सहित किया गया।
उक्त वाहन चेकिंग में चेक पॉइंट प्रभारी के साथ तैनात अन्य सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।
Leave a Reply