सकतपुर क्षेत्र में उत्खनन से बनी खंतीनुमा तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

SJ NEWS MP

सकतपुर क्षेत्र में उत्खनन से बनी खंतीनुमा तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

शहर से लगे ग्राम सकतपुर में खदानों के उत्खनन के बाद बने खंतीनाुमा तालाब के गहरे गढ्डे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक साथ में मजदूरी करते थे। जो शनिवार दोपहर को नहाने इन तालाबनुमा मुरम की खंती में गए थे। यहां उनकी डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकतपुर निवासी राज पाल पिता पप्पू पाल (18) निवासी सकतपुर एवं राम प्रसाद लोधा पिता मोतीलाल लोधा (35) निवासी गणेशपुरा शनिवार दोपहर को नहाने के लिए सकतपुर ललुआ टोरा में उत्खनन से बने तालाबनुबा खंतियों में नहाने गए थे। यहां उनकी डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जाती है। इस दौरान यहां से निकल रही एक महिला ने उन्हें डूबते हुए देखा तो उसने चींख पुकार कर ग्रामीणों को बुलाया। लेकिन तब तक दोनों पानी में डूब चुके थे। घटना की जानकारी गांव के सरपंच सहित अन्य ने तत्काल पुलिस को दी। लेकिन पुलिस और प्रशासन काफी देर से यहां पहुंचा। तब तक ग्रामीणों ने ही कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला और मुंह से सांस बगैरा देने की कोशिश कर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!