डॉ इकबाल की 85 वी पुण्यतिथि पर बेजुबान जनवरो के लिए किया दाना पानी इन्तजाम

इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के रचयिता डॉ. इकबाल की 85 वी पुण्यतिथि पर बेजुबान पक्षियों (परिंदो ) की प्यास बुझाने के लिए लिए जल पात्र एवं दाने के पैकेट तक्सीम किए गए। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं संयोजक संयोजक नासिर मंसूरी ने विस्तृत जानकारी देते बताया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के रचयिता ,महान दार्शनिक ,चिंतक, आलोचक ,सर डॉ. अल्लामा इकबाल की 85 वी वी पुण्यतिथि पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेजुबान परिंदों की प्यास बुझाने के लिए शहर के विभिन्न भागों में जल पात्र एवं दाने के पैकेट का वितरण किया गया। समाजसेवी इकबाल उस्मानी सभी शहर वासियों से अपील की है कि वह पक्षियों के लिए अपने घरों की छतो, मुंडेर पर जल पात्र रखें एवं दाना पानी का इंतजाम करे ।इस भीषण गर्मी मे नदी, नाले ,तालाब का जलस्तर काफी नीचे चले जाता है पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करना काफी दुर्गम हो जाता है। इसी के मद्देनजर संस्था द्वारा शहर के विभिन्न भागों में जल पात्र एवं दाने के पैकेट का वितरण किया गया। संस्था संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी एवं सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि अगर कोई भी नागरिक निशुल्क जल पात्र प्राप्त करना चाहता है वह संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा सुबह 8 से 11 के बीच प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व सचिव अनुदीप गंगवार, पूर्व अध्यक्ष कलीम शेख, शिक्षाविद कमर अली ,शफीक खान, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, सोनू सिंह, सैयद निजाम अली ,रिंकू सिंह आनंद, इरफान राईन , उप संयोजक सैयद उस्मान ,उपाध्यक्ष समीर उल हक शाकिर शेख,मोहम्मद शफी , शिक्षाविद सादिक मंसूरी, यूनुस शीशगर ,चेतन ठक्कर उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव पंडित दीपक पांडे एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने दी ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!