एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत ब्रह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

दिनेश यादव मैहर की खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत ब्रह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 मैहर। एक पेड मां के नाम अभियान* अंतर्गत मैहर के एकलव्य विद्यालय में नगर पालिका परिषद द्वारा 20 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अभियान के मुख्य अतिथि मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी व नपा अध्यक्ष गीता संतोष सोनी ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सर्व प्रथम मा शारदा देवी की प्रतिमा पर पूजा अर्चन व दिप्रज्वालन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम को महाअभियान के रूप में आयोजित की गई, जिसमे लगभग 1 हजार पेड़ पौधे रोपे गए आपको बता दे कि 1 हजार पौधे में सभी तरह के पौधे रहे फलदार व छायादार, खुशबूदार साथ ही आज पौधरोपण कार्यकम को ब्रह्द रूप में किया गया इसके सबसे ज्यादा श्रेय मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी व नपा अध्यक्ष गीता संतोष सोनी व नगर पालिका परिषद मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार व उपयंत्री वंशपति पांडेय सहित समस्त नपा स्टाफ को जाता है और आज का कार्यक्रम सफल रहा और हजारों लोगों ने इस पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागी बने, साथ ही इस पौधरोपण अभियान में ड्रोन से एक एक पौधों को कैमरे में कैद तो किया गया साथ ही मध्यप्रदेश प्रदेश शासन के बनाये ऐप वायु दूत पर भी लोगो ने पौधरोपण कर फोटो अपलोड कर अपने यादगार के लिए सुरक्षित किया, इसी के साथ ही करीब 500 पौधे माँ शारदा देवी की पुजारी दीपक पांडेय उर्फ दीपू महाराज ने प्रयागराज से मंगाए जिसका पौधरोपण इसी एकलब्य स्कूल के परिषर में लगाया गया एक पेड़ मा के नाम अभियान में सिमरन पब्लिक स्कूल, नेहरू सेंचुरी स्कूल, महाकाल विद्यालय एवं एकलब्य विद्यालयों के प्राचार्य तथा छात्र-छात्राओं के साथ, कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड़, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, देवदत्त सोनी, सतीश मिश्रा, दिलीप त्रिपाठी,सूर्यप्रकाश चौरसिया, नितिन ताम्रकार, अरुण तनय मिश्रा, पार्षद ऋतु कोल,केसव कुशवाहा, विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया, राजू पटेल, पत्रकार गोवर्धन गुप्ता, सनी जायसवाल, शेषांक श्रीवास्तव, नरेश चौधरी, कैलाश गौतम, मनोज शुक्ला, राकेश शुक्ला, विकास तिवारी, रावेंद्र सिंह,मनोज पांडेय, मनीष पाठक, मंजू पांडेय सहित परिषद के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों, पत्रकार गण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!