क्या शिक्षा के अधिकार से बंचित हो जाएंगे मैहर के छात्र,अगर ऐसा हुआ तो विधायक,सांसद,मुख्यमंत्री का होगा पुतला दहन,करेंगे बृहद आंदोलन:- नागेन्द्रनाथ बड़गईंया।
क्या शिक्षा के अधिकार से बंचित हो जाएंगे मैहर के छात्र,अगर ऐसा हुआ तो विधायक,सांसद,मुख्यमंत्री का होगा पुतला दहन,करेंगे बृहद आंदोलन:- नागेन्द्रनाथ बड़गईंया।
मैहर कांग्रेस के दिग्गज नेता नागेन्द्रनाथ बड़गईंया ने कहा कि भाजपा सरकार के तमाम नुमाइन्दे इस बात को हर मंचो तमाम प्रचार प्रसार के संसाधनों के माध्यम से ये बताने का कार्य करते है कि शिक्षा का अधिकार हर व्यक्ति को है आवश्यक रूप से हर व्यक्ति को शिक्षा के तमाम संसाधन मुहैया कराए जाएंगे इसके बाद भी मैहर शहर के छात्र छत्राओ को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैहर शहर में दो हायर सेकेंडरी विद्यालय है। एक छात्रों के लिए है एक कन्याओं के लिए है। लेकिन यहां जो छात्रों के लिए हायर सेकंडरी विद्यालय था उसे सीएम राइज स्कूल का नाम से दिया गया और सीएम राइज स्कूल में वे ही छात्र दाखिला पाएंगे जो 60 प्रतिशत अंकों से उत्तरीण होंगे। ऐसे में वे छात्र कहा जाएंगे कहा दाखिला लेंगे जिन्होंने 60 प्रतिशत से कम अंक अर्जित किया क्योकि शहर में कोई दूसरा हायर सेकंडरी स्कूल है ही नही।
श्री बड़गईंया ने कहा कि हमने सुना था कि गाँव के छात्र शिक्षण की उच्च व्यवस्था प्राप्त करने के लिए गाँव से शहर आते है लेकिन मैहर में तो ये प्रक्रिया उलट हो गयी अब जो छात्र 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये है उनको शहर से गाँव की ओर जाना पड़ेगा या फिर उन छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेना पड़ेगा। लेकिन सवाल अब भी जिंदा है कि अगर उनके घरों की माली हालत व्यवस्थित होती तो वे सुरु से ही प्राइवेट स्कूलों की चमक दमक में पड़ते उनकी व्यवस्था नही थी इसीलिए उन्होंने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे में तो छात्र शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे सरकारी दावे खोखले साबित होंगे। इसलिए आवश्यक है कि सरकार शहरी क्षेत्र के एक दो स्कूल जैसे कटिया विद्यालय व मॉडल स्कूल को हायर सेकंडरी के रूप में उन्नयित करे जिससे छात्र आगे की शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य सरकार 15 दिवस के अंदर नही करती तो छात्रहित में मै नागेन्द्रनाथ बड़गईंया कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय विधायक,संसाद,और मुख्यमंत्री जी का पुतला दहन कर विशाल आंदोलन करूंगा छात्रों को जैसे भी न्याय देगी सरकार हर लड़ाई का आगाज करूंगा।
Leave a Reply