मूंग खरीदी केंद्रों पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल: गड़बड़ी पाए जाने पर वेयरहाउस को किया ‘BlackList’, कार्रवाई के दिए अफसरों को निर्देश

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

मूंग खरीदी केंद्रों पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल: गड़बड़ी पाए जाने पर वेयरहाउस को किया ‘BlackList’, कार्रवाई के दिए अफसरों को निर्देश

रायसेन (बरेली)। लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गृह नगर उदयपुरा विधानसभा में CM राइज स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्हें कई किसानों द्वारा मूंग खरीदी केंद्र की अनियमिता की शिकायतें मिली। जिसके बाद नरेंद्र शिवाजी पटेल ने वेयरहाउस में देखा कि, किसानों की मूंग तय मात्रा से ज्यादा तौली जा रही है। वहीं खरीदी केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही थी। न किसानों को बैठने के लिए छायादार स्थान था, न टेंट में कुर्सियों की व्यवस्था, न पीने के लिए पानी आदि कोई व्यवस्थाएं नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने SDM को निर्देश दिए की इस वेयरहाउस को भी ब्लैक लिस्टेड किया जाए। साथ ही समिति प्रबंधक को भी सस्पेंड किया जाए।

वहीं मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने समिति प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि, किसानों से अधिक मूंग क्या वेयरहाउस वाले को अय्याशी करने के लिए पैसा देने के लिए तौली जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, ध्यान रखना किसान का एक-एक मूंग दाना सरकार खरीद रही है। उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। तुम लोग धन बल पर कुछ भी कर लेते हो अब यह आइंदा बिल्कुल नहीं चलेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!