कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत युवाओं को दिया जाएगा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन काउंसलर के लिए 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत युवाओं को दिया जाएगा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन काउंसलर के लिए 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

रायसेन रोजगार संचालनालय मप्र शासन की कैरियर काउंसलिंग योजना के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय रायसेन के माध्यम से इच्छुक आवेदकों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए काउंसलर्स की टीम गठित की जा रही है। काउंसलर्स की टीम में एक मनोवैज्ञानिक के अतिरिक्त मार्गदर्शन के लिए तीन विषय विशेषज्ञ रहेंगे जो एडमीशंस, प्रतियोगी परीक्षा एवं स्वरोजगारी/प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देंगे। काउंसलर्स को नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा।

काउंसलर्स के पैनल के लिए कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले व्यक्ति काउंसलर बनने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में 25 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। काउंसलर्स के पैनल में मनोवैज्ञानिक के आवेदन हेतु मनोविज्ञान में स्नाकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा अनिवार्य है। साथ ही विषय विशेषज्ञ के आवेदन के लिए एडमीशंस प्रतियोगी परीक्षा एवं स्वरोजगार/प्रशिक्षण के क्षेत्र में मार्गदर्शन और परामर्श देने का अनुभव तथा योग्यता रखना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायसेन में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!