हम फाऊंडेशन भारत खंडवा द्वारा ग्राम नाहल्दा में मेडिकल शिविर आयोजित

शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा

हम फाउंडेशन के सदस्य

स्वास्थ्य ही जीवन है और शरीर और मन स्वस्थ रहें तभी हम अपने जीवन को आराम से जी सकते है समय समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहे इसी तारतम्य में जिला हम फाऊंडेशन भारत खंडवा द्वारा ग्राम नाहल् दा में मेडिकल शिविर लगाया गया जिसका लाभ सभी ग्रामीण वासियों को मिला इस शिविर में
खंडवा के जाने माने डाक्टर्स
डॉ.पंकज जैन एमडी,शुगर स्पेशलिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज डॉ.मोहित गर्ग एम डी असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज डॉ.पीआई जैन जनरल फिजिशियन पूर्व चिकित्सक नंदुरबार महाराष्ट्र
डॉ.समीक्षा जैन बी डी एस दंत चिकित्सक खंडवा डॉ.किंजल जैन एम बी बी एस जनरल फिजिशियन डॉ.शीतल जैन,आयुर्वेद बीई एम एस ने गॉंव से आये महिलाओं,बुजुर्गों और बच्चों का परिक्षण कर दवाईयां दी गई गंभीर प्रकरणों को जिला अस्पताल में आकर दिखाने की सलाह दी शुगर एवं बी.पी.नापने में एवं दवाई वितरण में स्वास्थ्य विभाग से ए.एनम और सी.एच.ओ का रहा कुल 200 लोगों का परीक्षण किया गया हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गौर ने स्वागत उद्बोधन देकर समस्त डॉक्टरों का स्वागत किया जिला अध्यक्ष आशा सेंगर एवं शाखा अध्यक्षों संगीता सोनवाने,रविन्द्र सिंह,रवि पॉंडे द्वारा समस्त डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भेंट किया गये नाहल्दा की सरपंच रूपाली ठाकुर का सहयोग सराहनीय रहा आभार स्वप्निल जैन महामंत्री ने माना। संचालन अमित मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कातोंरे एवं श्रीमती कातोंरे बी.डी.शर्मा ब्रज भूषण झा व उनकी दोनों बिटिया
जगदीश पालीवाल,नमिता काले
सुनील वाघमरे ,बरखा पाण्डेय
मोनिका शर्मा, मोनिका पालीवाल, लोकेंद्र तिरोले,निलेश मिश्रा,उपस्थित रहे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!