ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
गंजबाजार में व्यापारियों के विरोध के सामने ,अतिक्रमण की जद में आए अवैध निर्माण मॉल दो मंजिला दुकानों को तोड़ने नगरपालिका का अमला JCV मशीन लेकर पहुँचा,बगैर तोड़ने की कार्रवाई किए नपा अमला अधिकारी बैरंग लौटे, अतिक्रमण में बन रही दुकाने तोड़ने का मामला फिर गरमाया
रायसेन।शहर के गंजबाजार में सरकारी राजस्व की जमीन पर एक किराना व्यापारी द्वारा हड़प कर उस पर मॉल दो मंजिला दुकानें बना ली गई है।इन अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए नपा की सीएमओ सुरेखा जाटव, निर्माण शाखा के सब इंजीनियर आशुतोष सिंह आरआई राजीव आचार्य सहित कस्बा पटवारी सीताराम आदिवासी एसआई राहुल सिंह एसडीएम मुकेश सिंह के आदेश पर गुरुवार को दोपहर 1 बजे गंजबाजार पहुंचे।भनक लगते ही अतिक्रमण कर्ता किराना दुकानदार दौलत खूबचंदानी उसका भाई जगदीश जाजू खूबचंदानी उनके रिश्तेदार सहित सैकड़ों व्यापारी इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।व्यापारी दौलत खूबचंदानी ने अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध किया।
एक बार तो जेसीबी मशीन के सामने कुछ व्यापारी उसके सामने तक लेट गए।जब दुकानदारदौलत ने किया विरोध तो अमले ने दिया शाम 4 बजे तक का समय।बताया जाता है कि नपा, पुलिस राजस्व विभाग का अमला अवेध अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही करने पहुँचा था ।नपा CMO सुरेखा जाटव सहित नगरपालिका का अमला।बताया जाता है कि दुकानदार दौलत ख़ूबचंदानी ने अपने कपड़े उतारकर किया अनोखा विरोध।इस तमाशे को देखने देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई।














Leave a Reply