अवैघ रुप से बिजली कनेक्षन से निकले तार से किसान को लगा करंट, 1 की मौके पर ही मौत, 1 धायल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 लोकेशन सिलवानी

अवैघ रुप से बिजली कनेक्षन से निकले तार से किसान को लगा करंट, 1 की मौके पर ही मौत, 1 धायल

चिंकी बौरास बैराज संयुक्त बहु उददेषीय परियोजना का चल रहा है कार्य, सीधे डीपी से ले रखा था अवैध बिजली कनेक्षन

रायसेन जिले कि तहसील सिलवानी में अवैध रुप से लिए गए बिजली कनेक्षन से निकले तारो की चपेट में आने से 1 किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 अन्य किसान गंभीर रुप से धायल हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार चिंकी बौरास बैराज संयुक्त बहु उददेषीय परियोजना के तहत क्षेत्र के चिन्हित ग्रामो के किसानो को सिंचाई हेतु पाइप लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत तहसील के सिमारिया कला में परियेाजना में संलग्न मजदूरो के अस्थाई निवास बने हुए है, इन निवासो के लिए डीपी से सीधे ही बिजली की लाईन डालकर बिजली जलाई जा रही थी, बिजली लाईन के तार पोल से ना जाकर नीचे जमीन पर बिछे हुए थे, गुरुवार को किसान राम भगत पिता बाल किषन अहिरवार अपने एक अन्य साथी विजय पिता स्वरुप सिंह अहिरवार के साथ टेªक्टर लेकर खेत पर जा रहा था तभी जमीन पर बिछे बिजली के तार पर से टेªक्टर चढ़ा अचानक ही टेªक्टर में करंट उतर आया जिसकी चपेट में राम भगत तथा विजय कुमार आ गए, करंट लगने से राम भगत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय कुमार गंभीर रुप से धायल हो गया, धायल को प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया। मतृक का पीएम सिलवानी अस्पताल में किया गया ।

परिजनो ने लगाए ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप –

मृतक रामभगत के परिजन करण सिंह अहिरवार, मुलिया बाई अहिरवार, धनष्याम ने बताया कि ने बताया चिंकी बौरास बैराज संयुक्त बहु उददेषीय परियोजना के ठेकेदार के द्वारा नीचे जमीन पर बिछाई गई बिजली लाइन में आए करंट की चपेट में आने से रामभगत की मौत हुई है तथा विजय कुमार धायल हुआ है, उन्होने ठेकेदार पर कार्रवाही की मंाग की है।

अवैध रुप से डाली गई थी बिजली की लाइन-

कंपनी के द्वारा विधिवत रुप से बिजली कनेक्षन नही लिया गया था, अवैध रुप से तार डाल कर बिजली जलाई जा रही थी। संबंधितो पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

बीएल शाक्या, जेई, बिजली कंपनी सिलवानी।ं

 प्रकरण दर्ज किया गया है –

मृतक के परिजनो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अनिल मौर्य, एसडीओपी सिलवानी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!