वाइक से लकड़ी का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार 7 हजार रुपए मूल्य की अवैध सागौन की लकड़ी जब्त, प्रकरण दर्ज
रायसेन जिले कि तहसील सिलवानी में वन अमले के द्वारा लगातार वन माफियाओ पर शिकंजा कसा जा रहा है। बीत एक सप्ताह में आरोपियो से 1 लाख रुपए की अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की जाकर आरोपियो पर वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया । गुरुवार को मुखविर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी आदर्ष मिश्रा के निर्देषन में वन अमले ने नकटी नदी के पास से वाईक पर सागौन की लकडी का अवैध रुप से परिवहन कर रहे 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया। इनके पास से वाइक से लाई जा रहे 2 नग ,इमारती सागौन लकड़ी जब्त की, जब्त लकड़ी की कीमत करीब 7 हजार रुपए आंकी गई। आरोपियो को गिरफ्तार कर वाइक को भी जब्त कर रेंज परिसर लाया गया। आरोपियो की पहचान नसीम, शेर खान तथा सगीर के रुप में की गई, आरोपियो पर वन अपराण्ध की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में आत्माराम मैना, संदीप ठाकुर, कल्पना गौड़, पुष्पेंद्र शर्मा, ऋषि गुप्ता, शोएब खान सहित अन्य वन कर्मचारी शामिल रहे।
Leave a Reply