खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मानकिया भाजपा*मंडल बेड़िया मे – बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा, राष्ट्रपति के अभिभाषण का हुआ वाचन

*खरगोन।* मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को मिली बड़ी जीत में बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के योगदान व समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। हाल ही में भोपाल में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में इस बात का विशेष उल्लेख हुआ है। 13 से 20 जुलाई तक होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलनों में सभी बूथ अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट का सम्मान किया जाएगा। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा प्रेषित धन्यवाद पत्रक दिए जाएंगे।













Leave a Reply