ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन Revamped Portal पर कार्य करने में पंजीयन इकाइयों में आ कठनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तर पर समस्त उप रजिस्ट्रार (ग्राम पंचायत सचिव) को जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा 22 से जुलाई से 02 अगस्त तक प्रशिक्षण संबंध जनपद के सभागृह में दिया जावेगा।
जन्म-मृत्यु पंजीयन के लिये जनपद पंचायत गोगावां का प्रशिक्षण 23 जुलाई को, जनपद पंचायत भगवानपुरा का 24 जुलाई को, जनपद पंचायत खरगोन का 25 जुलाई को, जनपद पंचायत बड़वाह का 26 जुलाई को, जनपद पंचायत झिरन्या का 29 जुलाई को, जनपद पंचायत भीकनगांव गांव का 30 जुलाई को, जनपद पंचायत सेगांव का 31 जुलाई को, जनपद पंचायत कसरावद का 01 अगस्त को एवं जनपद पंचायत महेश्वर का 02 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
कार्यालय जिला रजिस्ट्रार (जन्म: मृत्यु) योजना एवं सांख्यिकी खरगोन ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जारी कर समस्त सचिवों को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply