गुना– कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश, जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 308 आवेदन हुए प्राप्त
*समस्त अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का किया गया आयोजन*
*जिला कलेक्ट्रेट के जनुसनवाई कक्ष में आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं और निराकरण के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री महेश बमन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे*।
आज जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, बैंक, सहकारिता, वन, स्वास्थ्य, नगर पालिका, ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 308 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान पारदी समुदाय की महिलाओं द्वारा देवा पारदी की पुलिस कस्टडी में मौत से संबंधित कार्यवाही के संबंध में आवेदन दिया जिसे कलेक्टर द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना तथा उन्हें अवगत कराया गया कि प्रकरण की न्यायिक जांच हो रही है।
आज जिले में सभी अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्त आवेदन/शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।
Leave a Reply