नेशनल लोक अदालत शिविर संपन्न महापौर ने किया, गुरूपूर्णिमा मेला स्थलो का निरीक्षण

शेख आसिफ खंडवा

 नेशनल लोक अदालत शिविर संपन्न महापौर ने किया, गुरूपूर्णिमा मेला स्थलो का निरीक्षण।

 नेशनल लोक अदालत आज नगर निगम में संपन्न हुई। नेशनल लोेक अदालत हेतु नगर निगम खंडवा द्वारा शिविर का आयोजन कर शहर के नागरिको को पांच करोड रूपये के अधिभार की छुट दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । नगर निगम में आज संपन्न शिविर में शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, सहित मेेयर इन काउंसिल केे सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री वरूण भावरे, श्री अनिल वर्मा, (बाबा) नगर निगम परिषद अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए राजस्व विभाग केे समस्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। वही टेक्स भरने वाले हितग्राहियों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। संपन्न लोक अदालत के इस शिविर में नगर निगम उपायुक्त श्री सचिन सिटोले,

राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, प्र.राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुुबे सहित श्री वसीम खान, श्री अभिशेख तिवारी, श्री हाकमसिंह, रईस खान, श्री रसीद खान, श्री अंकित तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश जत्थाप, कम्युटर आपरेटर श्रीमती ज्योति भोले, पवित्र ठाकुर, सोनू पहारे, विनोद दुबे, रेवाशंकर यावले, सहित कार्यालय सहायक श्री मंसूर खान, श्री नरेन्द्र यादव, श्री भरत तायडे, श्री सुरेश जाट सहित राजस्व विभाग के कई कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर में आज शाम सात बजे तक निगम को प्राप्त आय एवं छुट के आकडे एकत्रित करने में समस्त कर्मचारी जुटे रहे। वही आज महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ गुरूपूर्णिमा पर्व पर लगने वाले मेला स्थलों, प्रमुख स्थानों, रोड एवं सेवा स्टालों को लेकर सदस्यों के साथ नगर निगम केे अधिकारीद्वय उपायुक्त सर्वश्री सचिन सिटोले, उपायुक्त श्री प्रदीप जैन स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट विभाग,के कर्मचारियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के श्री संतोेष पांडे, श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री संजय शुक्ला, श्री भूपेन्द्रसिह बिसेन के साथ मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश भी दिये ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!