अमरवाड़ा विधानसभा को मिलेगा विधायक या जिले को मिलेगा मंत्री फैसला आज
छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी
कांग्रेस भाजपा सहित गोंडवाना में त्रिकोणी मुकाबला
कुंअर कमलेश शाह का पड़ला भारी
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से अमरवाड़ा के विधायक कुंवर कमलेश शाह ने भाजपा का दामन थाम लिया था । उन्हें विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा इसके बाद अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव कराए गए ।10 जुलाई को चुनाव संपन्न होने के बाद आज 13 जुलाई को उपचुनाव की मतगणना स्थानीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में की जा रही है। मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी और 20 राउंड में मतगणना होगी।
मतगणना में यह फैसला हो जाएगा कि अमरवाड़ा को विधायक मिलेगा या फिर जिले को मंत्री।
इसका कारण यह है कि कांग्रेस के प्रत्याशी आचलकुड दरबार के छोटे महाराज धीरेन शाह जीते तो अमरवाड़ा को कांग्रेस से एक नया विधायक मिलेगा। लेकिन पूर्व विधायक कमलेश शाह इस बार चुनाव जीतते हैं। तो भाजपा संगठन ने उन्हें मंत्री बनाने का वादा किया है। आज मतगणना के बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी की जिले को एक मंत्री मिलेगा या केवल विधायक।
332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगाई जाएंगी 17 टेबल
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिये चार टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी।
Leave a Reply