बाल्मीकि समाज ने सामुहिक होकर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान तहत किया वृक्षारोपण
निवाड़ी// पृथ्वीपुर नगर के बाल्मीकि मंदिर पर आज बाल्मीकि समाज द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमें नीम ,पीपल, आदि प्रकार के पेड़ लगाए गए ,और एकत्रित होकर पेड़ो के महत्व पर जानकारी दी ! बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ व्यक्ति विन्द्रावन बाल्मीकि ने कहा है कि आदमी को अपने जीवन मे पेड़ आवश्यक लगाना चहिये एवं पेड़ो का महत्व बताते हुए कहा है कि प्रकृति को बड़ी आपदा से बचाते हैं और अच्छी वर्षा होती हैं। पेड़ धरती का सौंदर्य हैं। प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है,कि जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पौधारोपण करते समय सभी वाल्मीकि समाज के लोग शामिल रहे।
Leave a Reply