पुलिस और प्रशासन जिला नम परिवहन ने संयुक्त रूप से शुरू की कार्रवाई, वाहनों में मिलीं कमियां, कार्रवाई की तैयारी बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें, फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

पुलिस और प्रशासन जिला नम परिवहन ने संयुक्त रूप से शुरू की कार्रवाई, वाहनों में मिलीं कमियां, कार्रवाई की तैयारी बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें, फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

रायसेन।शहर सहित समूचे जिले में स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल जांच पड़ताल यह संयुक्त विभाग के अधिकारियों की टीमें इस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

इनका कहना है…..

सुरक्षित यात्रा को लेकर वाहनों की जांच शुरु की गई है। खासकर स्कूल में जो वाहन लगे हुए हैं, उनमें नियमों का पालन किया जाए। अगर इसमें अनदेखी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। लगातार पुलिस ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी। इसलिए वाहनों के दस्तावेजों को ठीक कराएं और उसमें सभी सुविधाओं का ख्याल रखें।-विकाश कुमार शाहवाल एसपी रायसेन

सुरक्षित यातायात को लेकर जागरुक किया…..

पुलिस द्वारा बस संचालक, ऑटो चालक और अन्य वाहन चलाने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देश जैसे कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, तेज गति में गाडी न चलाने, ओवरलोडिंग, अंधे मोड़ों पर गाड़ी की स्पीड कम रखने तथा हॉर्न का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। वाहनों को चलाते समय सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जागरुकता को लेकर बस चालकों और ऑटो चालकों को फर्स्ट एड बॉक्स वितरण किए गए।

दरअसल नियम तोड़ रहे स्कूली वाहन फिर पुलिस और प्रशासन के निशाने पर आ गए। संयुक्त रूप से अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कई वाहनों में खामियां मिलीं। वाहनों में छोटी-मोटी सुविधा जैसे फर्स्ट एड बॉक्स तक ठीक नहीं थे। इसके अलावा कई बड़ी कमियां जैसे स्पीड गवर्नर, ड्राइविंग लाइसेंस, फायर सुरक्षा यंत्र तक को लेकर अनदेखी की जा रही थी। कुछ वाहनों के तो फिटनेस और परमिट तक एक्सपायर हो चुके थे। इसके बाद भी यह वाहन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए दौड़ रहे थे। ऐसे सभी वाहन जो लापरवाही और अनदेखी के बीच दौड़ रहे थे, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ जगदीश सिंह भील रायसेन ने बताया कि विभागीय अमले ने जिले के मंडीदीप औबेदुल्लागंज गैरतगंज सिलवानी रायसेन बेगमगंज आदि तहसीलों में स्कूली वाहनों ऑटो आदि जगह पर वाहनों की जांच कार्यवाही की गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!