ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
18 विभागों में समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे अधिकारी और कर्मचारी,दफ्तरों में खाली कुर्सी देखकर आगन्तुक होते है परेशान, जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर बने खामोश, परेशान लोग बोले लापरवाह अफसरों का वेतन कटौती की हो कार्यवाही
रायसेन।कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सुबह सरकारी कार्यालयों का प्रशासनिक अधिकारियों से निरीक्षण कराया। इसमें 18 विभागों के दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी सुबह 10 बजे के बाद तक नहीं पहुंचे थे। जब यह रिपोर्ट कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने विभाग प्रमुखों पर टीएल की बैठक और जनसु खत्म होने के पश्चात नाराजगी जताते हुए संबंधित को इस बार हिदायत देकर छोडऩे और अगली बार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दरअसल सोमवार को कलेक्टोरेट में हुई साप्ताहिक समय सीमा में टीएल बैठक के पहले कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यालयों का प्रशासनिक अधिकारियों से निरीक्षण कराया था। इसमें जिला खनिज विभाग,कृषि, लोक निर्माण विभाग, योजना मण्डल, 4 नीला व्यापार एवं उद्योग विभाग, खाद्य विभाग अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, सहकारिता, कोषालय, जल संसाधन, श्रम, वन, पीएचई ,पीएम सड़क परियोजना, मंडी रायसेन













Leave a Reply