बायपास नहीं लेकिन इसके बाद भी नो एन्ट्री का निकाल दिया तुगलगी फरमान कलेक्टर के आदेश का नही हो रहा पालन

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

बायपास नहीं लेकिन इसके बाद भी नो एन्ट्री का निकाल दिया तुगलगी फरमान!

  • कलेक्टर के भारी वाहनों क नो एन्ट्री के आदेश पर उठ रहे सवाल
  • रायसेन। शहर में समय की आवश्यकता को देखते हुए सड़क को फोर लेन कर दिया गया कि यातायात सुचारू रूप से बना रहे,लेकिन कलेक्टर का तुगलकी फरमान की वजह से सड़क चौड़ीकरण होने के बाद सवाल खड़े होना शुरू हो गए है,क्योकि रायसेन शहर में भारी वाहनों की एन्ट्री रोक दी गई ,जबकि शहर में बायपास नहंी है,इसके बाद भी भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया ओर शहर के सागर मार्ग टोल नाके के पास भारी वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई,जिससे ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर के आदेश पर वाहन संचालकों ने सवाल खड़े किए है कि सागर की तरफ से रायसेन आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि इस मार्ग पर बायपास नहीं है,अगर बायपास होता तो यह आदेश तर्क संगत था,लेकिन बिना बायपास के आदेश निकाल दिया गया है।
  • स्कूल कॉलेज,सरकारी कार्यालयों का दिया हवाला:- कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में मार्ग पर स्कूल कॉलेज एवं शासकीय कार्यालयों के होने का हवाला दिया गया है,जबकि शहर में काफी वर्षों से मुख्य मार्ग पर ही स्कूल कॉलेज एवं शासकीय कार्यालय है और वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सड़क फोर लेन करवा दी है,लेकिन इसके बाद भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश पर सवाल उठ रहे है,क्योकि लोगों का कहना है कि टोल नाके से सागर भोपाल तिराहे से भेापाल के लिए भारी वाहनों को रवाना किया जा सकता है,नो एन्ट्री सागर भोपाल तिराहे से गोपालपुर तक की पहले भी थी वो जारी रखी जाए,जब बायपास बन जाए तब नो एन्ट्री का आदेश तर्क संगत होता।
  • आदेश का पालन करने में पुलिस को लगे तीन माह:-कलेक्टर द्वारा भले ही एसपी के प्रतिवेदन पर यह आदेश जारी किए है,लेकिन मैदानी पुलिस कर्मियों को इस आदेश का पालन करवाने में पसीने छूट रहे है,क्योकि बायपास नहंी है,ऐसे में आखिर इस आदेश का पालन कैसे किया जाए। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायसेन मध्यप्रदेश द्वारा संसोधित आदेश दिनांक 28 नवम्बर 2022 को जारी कर दिया गया और इस आदेश का पालन करीब साढ़े तीन माह बाद दिनांक 18 मार्च 2023 को रायसेन के खरगाबली ढ़ाबा के पास एक ट्राफिक पुलिस कर्मी करता हुआ नजर आया आ्रेर इस आदेश के पालन में सागर मार्ग पर लंबी भारी वाहनों की कतार लग गई और वाहन चालक परेशान होते हुए नजर आए।
  • इनका कहना है:- 4 घंटे से ज्यादा समय हो गए है और बायपास तो बताए लेकिन हमें बताया नहीं जा रहा है ओर नो एन्ट्री के नाम से रोककर रखा है। महेश पटेल वाहन चालक

तुकलगी फरमान जारी कर दिया है हमारे ड्राइवर परेशान है। पुलिस कर्मी कह रहे कि विदिशा वाहन ले जाए जबकि हमें सेहतगंज जाना है,ऐसे में कैसे जाना संभव होगा। सत्यम शर्मा वाहन मालिक

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!