एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत एसपी अगम जैन ने किया वृक्षारोपण , पुलिस लाइन सहित समस्त थाना परिसरों में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम!!
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहवान पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है उसी तारतम्य में आज छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में जिले के सभी थानों में यह अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया हम आपको बता दें कि मुख्य कार्यक्रम में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा पुलिस लाइन परिसर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों के आलावा समस्त स्टाफ के सहयोग से बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधों को लगाया गया
उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा ताकि स्वच्छ वायु और स्वच्छ वातावरण निरंतर हासिल हो सके वहीं दूसरी ओर ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव के द्वारा समस्त स्टाफ के सहयोग से थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया हम आपको बता दें कि छतरपुर जिले के समस्त थाना परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस अभियान के तहत जिले भर में 3000 से अधिक पौधारोपण किया जाना है।।
Leave a Reply