सांची के एक युवक ने विदिशा में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की मृतक का शव विदिशा कलेक्ट्रेट के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला,मृतक युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा,सांची थाना प्रभारी और अन्य लोगों पर लगाया मौत के जिम्मेदार के आरोप

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

सांची के एक युवक ने विदिशा में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की मृतक का शव विदिशा कलेक्ट्रेट के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला,मृतक युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा,सांची थाना प्रभारी और अन्य लोगों पर लगाया मौत के जिम्मेदार के आरोप

रायसेन। सांची के एक युवक ने विदिशा में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक का सब रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालत में पड़ा मिला। जिससे सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है।जिसमें कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की बात लिखी है।घटना सोमवार की बताई जा रही हे।फिलहाल विदिशा कोतवाली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा ।जहां से शव परिजनों को दाहसंस्कार के लिए सौंप दिया गया।फिलहाल इस मामले की गुत्थी अनसुलझी है।

यह है सारा मामला….

बताया गया है कि पीड़ित कर्ज चुकाने की मांग कर रहा था।लेकिन इसके बदले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। मृतक युवक बंटी लोधी सांची का रहने वाला था। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।उधर मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश लोधी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसके छोटे भाई बंटी लोधी ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे। रविवार जब उसने उधार दिए पैसे मांगे तो मंटू कृपाल राजपूत,

हर्ष राजपूत,अरविंद राजपूत ने बाजार में उसके साथ मारपीट की। जिससे काफी चोट आई थी। वहीं, सांची थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वह गया तो वहां उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। इससे वह काफी दुखी हो गया था। वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका।इसी वजह से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।

ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक युवक बंटी ने डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें आरोपियों के नाम लिखे हुए हैं ।सुसाइड नोट में लिखा कि सांची में रहने वाले मंटू कृपाल राजपूत, हर्ष राजपूत, अरविंद राजपूत ने उसके साथ बाजार में रविवार शाम को मारपीट की थी।जब वह इस बात की शिकायत करने सांची थाने पहुंचा था, तब मंटू के दोस्त टीआई ने कार्रवाई करने की बजाय उसको ही दोषी बताया और उसकी बेइज्जती करते हुए उससे माफी भी मंगवाई। जबकि मंटू से उन्होंने अपने ही दिए पैसे मांगे थे। उस पर मंटू और उनके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की।वहीं पुलिस ने भी मंटू से दोस्ती निभाते हुए मुझे ही प्रताड़ित किया ।जिसके कारण में सुसाइड कर रहा हूं।

इनका कहना है.….

दोनों पक्ष मामले की शिकायत करने सांची थाने आए थे ।दोनों पक्ष के बीच राजीनामा भी हो गया था। मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश लोधी द्वारा सांची पुलिस पर जो मारपीट आरोप लगाया जा रहे हैं ।बेबुनियाद और गलत है। मानसिंह चौधरी सांची थाना प्रभारी रायसेन

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!