ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन सिलवानी
करोड़ों की लागत से हो रहा रायपानी में घटिया ओवरब्रिज निर्माण ,गाडरवारा के ठेकेदार ने पुल निर्माण के नियम कायदे रखे ताक पर पुल में लगाए जा रहे जंग लगे सरिए
रायसेन। जिले की तहसील सिलवानी के रायपानी में गाडरवारा के ठेकेदार द्वारा करोड़ों की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है जो की घटिया एवं निम्न स्तर का निर्माण कर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं पीएमजीएसवाय के अधिकारी इस ओवर ब्रिज निर्माण मॉनिटरिंग करना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं ।जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद है।
वह ओवर ब्रिज का निर्माण घटिया स्तर का करवा रहा है।पुल में जंग लगे सरियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है ।इसकी टिकाऊ क्षमता प्रभावित हो रही है। सूत्रों से पता चला है कि ठेकेदार नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी भी करवा रहे हैं।

प्रतापगढ़ से सेमराखास रोड़ रायपानी में हो रहे ओवर ब्रिज के निर्माण की कुल लंबाई 128 मीटर है।इस पुल निर्माण की लागत लगभग 3 करोड़ 77 लाख76 हजार रुपये है। तहसील सिलवानी में प्रतापगढ़ से सेमरा खास के बीच इस पुल का निर्माण बेहद कछुआ रफ्तार से चल रहा है हालांकि इस ओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर 2023 में हो जाना था लेकिन धीमी गति और घटिया स्तर से हो रहे पुल निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है ।














Leave a Reply