बुद्धनाथ चौहान की खबर
जो कहा वो चुनाव के पहले ही करके दिखाया,सांसद ने कराए अमरवाड़ा विधानसभा में 5 अरब 96 करोड़ के 46 डेम स्वीकृत
अमरवाड़ा- छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से विवेक बंटी साहू के सांसद बनते ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सबसे प्रमुख मांग सिंचाई के डैम निर्माण को मध्यप्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सांसद की मांग पर स्वीकृति प्रदान की है I अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 46 ग्रामों में 46 नए डेम स्वीकृत किए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी ।















Leave a Reply