जो कहा वो चुनाव के पहले ही करके दिखाया,सांसद ने कराए अमरवाड़ा विधानसभा में 5 अरब 96 करोड़ के 46 डेम स्वीकृत

बुद्धनाथ चौहान की खबर

जो कहा वो चुनाव के पहले ही करके दिखाया,सांसद ने कराए अमरवाड़ा विधानसभा में 5 अरब 96 करोड़ के 46 डेम स्वीकृत

अमरवाड़ा- छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से विवेक बंटी साहू के सांसद बनते ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सबसे प्रमुख मांग सिंचाई के डैम निर्माण को मध्यप्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सांसद की मांग पर स्वीकृति प्रदान की है I अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 46 ग्रामों में 46 नए डेम स्वीकृत किए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी ।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता नितिन तिवारी ने बताया सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल हेतु डैम निर्माण करने की मांग राजा कमलेश शाह के साथ मिलकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से की गई थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति देकर डैम निर्माण हेतु 5 अरब 96 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है

उक्त डेमो का निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर पूर्ण हो जाएगा I सांसद विवेक बंटी साहू ने जो कहा था उसे 2 माह के अंदर पूरा कर दिखाया है I अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में पेयजल और सिंचाई की सुविधा इन डेमो के माध्यम से प्राप्त होने के बाद किसानो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और उन्हें ग्रीष्मकालीन फसल भी मिलेगी

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजा कमलेश शाह की प्रचंड बहुमत से विजय श्री के उपरांत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की डॉक्टर मोहन यादव जी की सरकार से अरबों रुपए के विकास कार्य का ब्लूप्रिंट तैयार है जिसे चुनाव के तुरंत बाद मैदानी स्तर पर पूरा किया जाएगा और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तथा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से हर विकास कार्य पूरे कराए जायेंगे I

अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम गाडरवारा, कुर्सीपार, बाकी,डूंगरिया रैयत, जतानिया, लाटगांव, सरियापानी, बंदी, गुन्नौर, बम्होरी, बर्धन एवं हर्रई विकासखंड के ग्राम बारातमारी, अंडोल, सुरलाखापा, कोटिया, भालपानी, चांदनी, बिछुआ, गुन्हारी, हर्राटोला, नोनिया, बालकछार, बालघोघरा, बमोरी, बाणाबोह, बोरपानी, जमुनिया, जिलेहरी, कोहपानी, स्वामीसलाया, तेंदूखेड़ा, नाचना, छाता, समरदोह, हड़ाई, मोरखा, करेर, बिछुआ, धर्मी, सलैया बुलाकी, गोरपानी लाटगांव, पत्थरकटी, छिंदा, टहटोरी में जलाशय स्वीकृति प्राप्त हुई है I

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!