सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित

रायसेन भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला प्रशासन एवं म.प्र. राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदो पर भर्ती कैंपो का आयोजन जनपद पंचायत गैरतगंज में किया गया जिसमें 25 लडको ने भाग लिया नीमच से आये भर्ती आधिकारी संतोष सिंह ने मांप दंड के आधार पर 09 लडको का चयन किया है। अगला कैंप 09 जुलाई को जनपद पंचायत बेगमगंज में, 10 जुलाई को जनपद पंचायत सिलवानी में, 11 जुलाई को जनपद पंचायत उदयपुरा में, 12 जुलाई को जनपद पंचायत बाडी में, 15 जुलाई को जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में तथा 16 जुलाई को जनपद पंचायत सांची में आयोजित किए गए है। रायसेन जिले में 7 दिवसिए भर्ती शिवरो का अयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।

जिसमें इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, भोपाल, मंडीदीप, दैनिक भास्कर आफिस, उज्जैन महाकाल मंदिर खजुराहो का मंदिर आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियार का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात म.प्र. में 13000 से 15000 की सैलरी पर रखा जाएगा। चयनित उम्मीदवार का पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि ,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो। उक्त स्थानों में 10वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। साथ ही वonline QR code se अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com पर देख सकते है और मोबाइल नंबर 6261092834 पर सम्पर्क कर सकते है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!