पूर्व सरपंच भाजपा नेता की मिली चोरल के घने जंगल में लाश।
इंदौर जिला तहसील महू क्षेत्र के ग्राम चोरल में पुर्व सरपंच भाजपा ने नेता की मिली जंगल में लाश परिजनों ने जाता है हत्या के आशंका। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोरल के पूर्व सरपंच दिलीप बुंदेला की पुलिस चौकी के कटी घाटी के जंगल में मिली पत्तों से ढकी हुई लाश। एक दिन पूर्व ही छोटे भाई दिनेश बुंदेला ने सिमरोल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों को हत्या की आशंका जताई है।
वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।थाना प्रभारी सिमरोल अमित कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा चोरल क्षेत्र में पूर्व सरपंच की लाश मिलने की खबर फैलते ही बाजार की दुकान बंद हो गई।
दिलीप बुंदेला भाजपा का कर्मठ कार्य करता था एवं उनकी पत्नी पूर्व में चोरल की सरपंच थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं एच एफेस्ल टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है।
Leave a Reply