पंच – ज अभियान के तहत हुआ पौधारोपण जापानी पद्धति से लगाए 250 पौधे, जेल परिसर में बनेगा उद्यान
उप जेल मण्डलेश्वर के ऐतिहासिक किले की दक्षिणी दीवार के बाहर नर्मदा तट से लगे मैदान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंच-ज कार्यक्रम के तहत 250 पौधे लगाए गए। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन द्वारा विशेष न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुजीत कुमार सिंह जिला न्यायाधीश बी डी राठौड जिला न्यायाधीश दीपक चैधरी वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव एस मोयदे एडवोकेट शिशिर एस मोयदे अजय वर्मा एल ए डी सी एस डिप्टी चीफ रूपेश शर्मा असिस्टेंट सुश्री निशा कौशल उपजेल के प्रभारी प्रमुख मुख्य प्रहरी अर्जुन सिंह देवड़ा प्रहरी संदीप सिंह परिहार आशुतोष रोमड़े राजेन्द्र कुमार जाटव एवं संगिनी ग्रुप की महिलाओं के साथ जेल परिसर में पौधे लगाए ।
उमिया स्कूल में भी किया पौधरोपण
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुजीत कुमार सिंह द्वारा श्री उमिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भी पौधरोपण किया गया । श्री सुजीत कुमार सिंह के साथ अध्यक्ष किशनलाल पाटीदार प्राचार्य अनिल कड़ोले एन सी सी अधिकारी विनीता पाटीदार डिप्टी चीफ रूपेश शर्मा असिस्टेंट सुश्री निशा कौशल पी एल वी जोजु मुरियाडन दुर्गेश राजदीप एवं एन सी सी कैडेट्स व छात्राओं ने पौधे लगाए।
Leave a Reply