अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर एक पौधा मॉ के नाम के तहत हुआ पौधरोपण

खरगोन जिला 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर एक पौधा मॉ के नाम के तहत हुआ पौधरोपण

    अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 06 जुलाई के मौके पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन से सम्बद्ध खरगोन एवं बडवानी जिले की 182 बहुउद्दशीय प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं एवं बैंक शाखाओं में एक साथ नीम, बरगद, पीपल, सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग दो हजार से अधिक पौधे लगाए गए।

जिला स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम कृषक भारती को-आपरेटिव्ह लिमिटेड खरगोन (कृभक) एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संयुक्त तत्ववाधान में सहकारी संस्था टेमा बेहरामपुर में उप आयुक्त सहकारिता अम्बरीष वैद्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर कृभकों द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उप आयुक्त, सहकारिता श्री अम्बरीष वैद्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस दुनिया भर में सहकारी आंदोलन का वार्षिक उत्सव है, जो जुलाई माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इसके साथ ही केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय का तीसरा स्थापना दिवस भी है। सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सहकारिता के विचारा को देश के कोने कोने में पहुंचाना है और गरीब से गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में मदद करना। इस प्रकार सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। उन्होने यह भी कहा कि प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में है।

       अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकारी क्षेत्र के लोगों के द्वारा वृक्षारोपण कर जो पहल की गई है वह अनुकर्णीय एवं प्रशंसनीय है। भारत सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में उन्नति और प्रगति की है उसी का परिणाम है कि अब संस्थायें अल्पावधि कृषि ऋण/कृषि आदान उपलब्ध कराने तक सीमित न रहे। संस्था की आय को बढ़ाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। संस्थाओं को पेट्रोल पम्प, एलपीजी का वितरण तथा जेनरिक दवाईयों के लिए जन औषधि केन्द्र खोलने जैसे कार्य भी करना होगें। इसके लिए केन्द्र / राज्य शासन स्तर से भी पर्यास हो रहे है। बडे हर्ष का विषय है कि जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था घुघरियाखेडी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार अन्तर्गत प्रदेश स्तर से संज्ञान में लेकर आज उसे प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया जा रहा है। इसके साथ ही इस संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार दिए जाने के लिए भी चयन किया गया है। संस्था घुघरियाखेडी जिले का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित कर रही है। संस्था के समिति प्रबंधक धन्नालाल कुशवाह एवं अधिनस्थ कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहाँ कि अन्य संस्थाएं भी इस प्रकार के नवाचार के लिए प्रयास कर लक्ष्यों को हासिल करें।

    इस अवसर पर बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से बेहतर विश्व का निर्माण किया जा सकता है। इसमें वैयक्तिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए आर्थिक समृद्धि तथा सार्वजनिक कल्याण के लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते है। इस अवसर पर जो पौधे लगाये जा रहे है इस प्रकार मात्र औपचारिकता नहीं की जाना चाहिए,बल्कि मन से उनका संरक्षण किया जाना चाहिए। ऐसा करने से आत्म संतोष मिलता है। आज लगाये गये पोधों का सरंक्षण करेगें ताकि वे पोषित होकर वृक्ष का रूप धारण कर सके। इसमें ग्राम के कृषक सदस्य भी अपनी महत्ती भूमिका का निवर्हन करें और पौधो की देखभाल में सहयोग प्रदान करेगें तो निश्चित ही पौधे वृक्ष का रूप ले सकेगें।

    कार्यक्रम में कृभको के जिला प्रतिनिधि आशीष करोड़ा द्वारा कृभकों कंपनी के प्रोडक्टों के बारे में किसानों को जानकारी दी जाकर डीएपी के विकल्प के रूप में अन्य रासायनिक खाद उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था घुघरियाखेडी के द्वारा रासायनिक उर्वरक एवं किटनाशक दवाई छिड़काव हेतु ड्रोन का प्रदर्शन कर अवगत कराया गया कि ड्रोन से कम लागत तथा समय में अधिक क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता है। इस मौके पर सहायक आयुक्त, सहकारिता श्री केआर अवासे, ग्राम की सरपंच मीणा आकाश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि रेवाराम यादव, बैंक के पूर्व संचालक श्री बाबुलाल यादव, सीईओ जनपद गोगावां श्री पटेल, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री बसंत यादव, बैंक अधिकारी संध्या रोकडे, ओमप्रकाश रघुवंशी, महेन्द्र मंडलोई, रविन्द्र महाजन संस्था मैनेजर सचिन यादव एवं बडी संख्या में ग्राम के कृषक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कानूनगों द्वारा किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!