लापरवाही:पाइप लाइन जगह- जगह से लीकेज, फिर भी नप ने 25 लाख रु. का किया भुगतान,नतीजा सिफर

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

लीकेज पानी फूटा पाइप

लापरवाही:पाइप लाइन जगह- जगह से लीकेज, फिर भी नप ने 25 लाख रु. का किया भुगतान,नतीजा सिफर

एंकर रायसेन/बाड़ी।घर-घर पीने का पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नगर परिषद बाड़ी ने जलावर्धन योजना का ठेका इंदौर की प्राची इंटरप्राइजेज को दिया था। इसमें 15 वार्डों में पाइप लाइन बिछाना, रहवासियों को कनेक्शन देना और सड़कों की मरम्मत कर योजना को पूरी करना था।इसके बाद पांच साल तक मेंटेनेंस करना था।लेकिन न ताे योजना पूरी हुई न योजना का मेंटनेंस हो रहा है।,बावजूद इसके नगर परिषद लगातार निर्माण एजेंसी को भुगतान कर रही है। हाल ही में नगर परिषद ने पुराने अनुबंध का हवाला देकर 25 लाख रुपए की राशि का भुगतान कर दिया।
ऐसे में जहां नगर के लोग स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं तो गर्मी के इस मौसम में पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत निर्माण एजेंसी को 2 हजार कनेक्शन देना था।लेकिन निर्माण एजेंसी ने अब तक महज 166 कनेक्शन ही दिए हैं और उन्हें भी समय से पानी नहीं मिल पा रहा है।
बदहाल सड़कों की नहीं हो रही सही तरीके से मरम्मत…..
नलजल योजना की निर्माण एजेंसी ने पाईप लाईन डालने के लिए वार्डों में सड़कों की खुदाई तो कर दी।लेकिन इनकी मरम्मत नहीं होने के कारण यहां से वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। रहवासी कई बार सड़कों की मरम्मत को लेकर नगर परिषद बाड़ी में मौखिक और लिखित में आवेदन दे चुके हैं। बदहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वार्ड के रहवासियों को आवागमन प्रभावित हो रहा है।

पहली बैठक में भुगतान रोकने पर हुई थी चर्चा…..
नगर परिषद बाड़ी की पहली बैठक में जलावर्धन योजना को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की थी।जिसके बाद सभी ने योजना का काम पूरा करवाने तक भुगतान रोकने को लेकर निर्णय लिया था।लेकिन कर्मचारियों ने इसे परिषद की प्रोसेडिंग में नहीं लिखा, जिसके चले बात गई रात गई वाली कहावत चरितार्थ होकर रह गई और नगर परिषद बाड़ी लगातार निर्माण एजेंसी को भुगतान कर रही है।

पांच साल गुजरे फिर भी जलावर्धन योजना अधूरी…..
तत्कालीन नगर परिषद बाड़ी की अध्यक्ष मुन्नी बाई भगवानदास चौहान ने इस योजना की स्वीकृति दिलवाई थी।जिसके अंतर्गत 10 करोड़ की लागत से 18 माह में योजना का काम पूरा करना था।लेकिन जलावर्धन योजना का काम अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे लोगों में नाराजगी बनी हुई है।नगर परिषद बाड़ी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान बताते हैं कि अब जल्दी ही नलजल योजना का काम पूरा करवा लिया जाएगा।नागरिकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इनका कहना है…..
तीन महीने के मेंटनेंस का किया भुगतान
जलावर्धन योजना में तीन महीने के मेंटेनेंस की राशि का भुगतान किया है। यहां पुराना एग्रीमेंट था। इसलिए भुगतान करना जरूरी था।
हरिशंकर वर्मा, नप सीएमओ बाड़ी

आरटीआई में छिपाई जा रही जानकारी….
नलजल योजना के संचालन काे लेकर
जब भी पार्षद कर्मचारियों व सीएमओ से जानकारी मांगते हैं तो जानकारी देने के बजाए कर्मचारी आरटीआई लगाने का बोल रहे हैं। जब पार्षदों को ही कर्मचारी जानकारी नहीं दे रहे तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी।इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। आरटीआई में जानकारी छिपाई जा रही है। सिर्फ टाल मटोली की जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!