यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान:शहर के गली मोहल्ले और कॉलोनियों में लगे कचरे कूड़े के ढेर ,स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लगाया जा रहा पलीता, मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन रिसीव नही करते नोडल अधिकारी

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान:शहर के गली मोहल्ले और कॉलोनियों में लगे कचरे कूड़े के ढेर ,स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लगाया जा रहा पलीता, मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन रिसीव नही करते नोडल अधिकारी

रायसेन। हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में केंद्र प्रदेश सरकारें साफ सफाई के मामले में अव्वल दर्जे पर आने के लिए लाखों करोड़ों रुपये का बजट खर्च कर रही हैं।वहीं दूसरी तरफ

रायसेन शहर के गली मोहल्लों और कॉलोनियों में जगह-जगह लगे कूड़े कचरे के ढेर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं ।वार्ड वासियों का आरोप है कि नियमित साफ-सफाई के अभाव में या कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं ।जिस पर मच्छर मक्खियां भिनभिनाते रहते हैं ।ऐसी स्थिति में बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों का अंदेशा है ।हालांकि डोर टू डोर कचरा संग्रहण की गाड़ियां भी आती है कभी-कभी गैप कर देती हैं ।नतीजतन जिससे व कचरे के ढ़ेर लग जाते हैं। शहर में साफ सफाई के लिए हालांकि 77 सफाई कर्मी तैनात हैं और लगभग 14 नालों की सफाई के लिए नाला गैंग कर्मचारी हैं ।बावजूद इसके शहर की सही तरीके से नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती। बारिश में तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाते हैं। नगर में साफ सफाई के बाद लगभग 13 टन कचरा रोज निकलता है ।इस कचरे को निष्पादन के लिए खैराबाद के जंगल में डंप किया जाता है।शहर का कचरा तो यहां के एमआरएफ कचरा प्लांट रिसाइकिल के लिए भेजा जा रहा है।

इनका कहना है….

खैराबाद में कचरा डंप किया जा रहा, इसकी मुझे कोई ज्यादा जानकारी नहीं है, ।हो सकता है स्थानीय लोग ही वहां कचरा फेंक रहे हों। देखता हूं।-आशुतोष सिंह नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद रायसेन

कचरा प्रबंधन को लेकर नगर पालिका परिषद लगातार अनदेखी कर रही है। शहर के पुराना बस स्टैंड से लेकर पाटनदेव नरापुरा मालीपुरा ,मडईपुरा सहित कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पुराना बस स्टैंड समेत बाजार क्षेत्रों में तो दुकानदार रोड किनारे पर ही कचरा डाल रहे हैं। यहां नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण लगातार बदबू उठने से लोग हलाकान हो रहे हैं। डोर टु डोर कचरा कलेक्शन करने वाली ठेका कंपनी के कर्मचारी भी न तो नियमित रूप से कचरा संग्रहण कर रहे और जो कर रहे खैराबाद स्थित कचरा प्लांट ले जाने के बजाय कुछ अन्य क्षेत्रों में डंप कर दे रहे हैं। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बताया जाता है कि कचरा निष्पादन ठेका एक पार्षद प्रतिनिधि ने भी ले रखा।जिसमें जमकर कमीशनखोरी मिलजुलकर की जा रही है।हम आपको यह बता दें कि इस इलाके में इस रोड से लगी करीब 10 कॉलोनियां हैं। सभी कचरे के अंबार से परेशान हैं। इस संबंध में लगातार नगरपालिका परिषद के संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है

स्कूली बच्चों ,किसान आसपास के रहवासियों को हो रही आने-जाने में परेशानी…..

 भोपाल रोड़ खैराबाद के जंगल में सड़क के किनारे कचरा डंप किए जाने से अन्य राहगीरों के साथ ही स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं ,किसानों आसपास के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी व दुर्गंध से इस क्षेत्र के लोगों का भी बुरा हाल है।

नाला खुदाई से भी निकला था कचरे का अंबार…

दरगाह शरीफ रीछन नदी रपटे से लेकर कामधेनु शॉपिंग काम्प्लेक्स सागर भोपाल तिरंगा चौराहा तक बनाए जा रहे नाले के लिए भी खुदाई से सालों पहले से डंप कचरे का अंबार भी देखने को मिला। यहां मिट्टी की जगह टनों पॉलीथीन बाहर निकला। इसे भी खैराबाद कचरा भेज दिया गया है। ऊपर से और रोजाना कचरा यहीं डंप कर दिया जा रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!