कलेक्टर ने ली आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक मादक पदार्थों के सेवन से बचने स्कूल कॉलेजों में सेमिनार आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 03 जुलाई को खरगोन जिले से शासन को आबकारी विभाग से प्राप्त होने संबंधी आय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी एवं विभाग के मैदानी स्तर पर कार्यरत सभी अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में गत वर्ष की तुलना में अधिक आय प्राप्त होने की स्थिति पायी गई। आबकारी विभाग के लिए राजस्व सुरक्षा के लिए निर्धारित कर्तव्यों का निर्वहन करने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित करते हुये अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करने तथा अवैध कच्ची शराब पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए। ताकि जिले में अवैध अमानक शराब एवं अन्य अमानक मादक पदार्थ के कारण ऐसे मदिरा उपभोक्ताओं को शारीरिक क्षति व जनहानि की स्थिति निर्मित न हो।
बैठक में निर्देशित किया गया कि आबकारी संबंधित आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही के प्रस्ताव प्रेषित किये जाए। इसके साथ-साथ आबकारी विभाग की ओर से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों तथा कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर, विद्यार्थियों को शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देशित किया गया कि स्कूलों एवं कॉलेजों के पास मदिरा दुकान न हो और मदिरा दुकानें के आहाते बंद कराएं जाएं। बैठक में एक पौधा मां के नाम अभियान के अन्तर्गत 15 जुलाई तक पारिवारिक रूप से पौधारोपण कर निर्धारित एप में फोटो अपलोड करने मार्गदर्शन दिया गया।
Leave a Reply