कामधेनु सेवा समिति के सदस्यों ने गौ शाला पहुंचकर मनाया जन्मदिन
बेगमगंज। सियावास कामधेनु सेवा संघ समिति के सदस्य संतोष राय ठेकेदार, हरिनारायण लोधी, मनोहर यादव शिक्षक के द्वारा अपने साथियों सहित सियावास कामधेनु सेवा संघ समिति द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में अपना जन्मदिन गौ माता की पूजा अर्चना कर मनाया गया. अपने जन्मदिन पर गौ माता की सेवार्थ संतोष राय ठेकेदार, हरिनारायण लोधी, मनोहर यादव शिक्षक द्वारा सहयोग राशि दान किया गए, सियावास कामधेनु सेवा संघ परिवार की और से सभी को जन्मदिन पर कोटि-कोटि मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई, गौ माता की कृपा एवं आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे, आप सभी स्वस्थ रहें ।
Leave a Reply