जिला चिकित्सालय में किये गये नवाचार शिशु वार्ड में बनाया गया शिशु फ्रेन्डली वातावरण
जिला चिकित्सालय खरगोन के शिशु वार्ड को नवाचार कर उसमें शिशु फ्रेन्डली वातावरण बनाया गया है। इससे शिशुओं को अच्छा वातावरण मिलने के साथ ही उनके उपचार में मदद मिल रही है।
सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल खरगोन के शिशु ओपीडी में शिशुओं को लुभाने वाली पेन्टीग्स एवं खिलौनों के द्वारा सजाया गया है। इससे ओपीडी में शिशु फ्रेन्डली वातावरण का निर्माण हुआ है। इससे ओपीडी में शिशुओं एव उनके परिजनों को एक अलग ही सुखद अनुभव हो रहा है और शिशुओं के उपचार में मदद मिल रही है। जिला अस्पताल की एसएनसीयू एवं लेबर रूम को आपस में जोड़कर ब्रिज का निर्माण किया गया है। जिससे नवजात शिशुओं को शीघ्र लेबर रूम से आपातकालीन स्थिति में उपचार के लिए एसएनसीयू में लाकर भर्ती कराने में सुविधा हो गई है।
डॉ. चौहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अनुपयोगी हो चुकी सामग्री का उपयोग कर कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज पर काम लिया गया है। अस्पताल के राईटऑफ पलंग, स्ट्रेचर आदि का उपयोग कर अस्पताल प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग स्थल की बाउंड्रीवॉल का निर्माण गया है। जिला अस्पताल में सामान्य कचरा संग्रहण के लिए आरसीसी प्लेटफार्म का निर्माण एवं राईटऑफ पलंग, स्ट्रेचर आदि द्वारा बाउंड्रीवॉल एवं गेट का निर्माण किया गया है।
Leave a Reply