चौरई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोबाइल लूट कांड के 6 आरोपी पकड़े गए

बुद्धनाथ चौहान

चौरई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोबाइल लूट कांड के 6 आरोपी पकड़े गए

चौरई / छिंदवाड़ा चौरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे शनिवार को सिहोरामाल में हुई लूट का राज खुल गया है। गल्ला व्यापारी से दो लाख 75 हजार लूटने वाले लड़के छिंदवाड़ा के निकले। इनमें 5 लड़के 18 से 21 साल के हैं और कुछ नही करते लेकिन शौक था कि एप्पल का मोबाइल चलाना है।सो लुटेरे बन गए। एक आरोपी नाबालिग है। थाना चौरई में फरियादी नीलकंठ पिता देवीलाल साहू उम्र 54 साल निवासी माचागोरा (चौरई) ने बताया था कि 28 जून को गल्ला मंडी से पैसे लेकर अकेला वापस माचागोरा आ रहा था।शाम 07 बजे ग्राम सिहोरामाल के पास 6 लोगों ने आँख में मिर्ची डालकर उसके 2 लाख 75 हजार लूट लिए थे।घटना की सूचना पर एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में हुई विवेचना के दौरान चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर द्वारा 02 पुलिस टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों,सायबर सेल एवं छिंदवाड़ा शहर से चौरई की ओर जाने वाले मुख्य मागों में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज को बारिकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की तलाश की। कुछ घँटों में ही घटना का मुख्य आरोपी अनस पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा मिल गया और पूछताछ में तोते की तरह कहानी सुना दी। आरोपी अनस ने बताया कि वह ट्रासंपोर्ट में काम करता है।,आए दिन कुसमैली गल्ला मण्डी आना जाना रहता हैं।

वहां पर किसान व्यापारी अपना अनाज बेचकर नगदी पैसा लेकर जाते हैं। घटना वाले दिन एक व्यक्ति मंडी से चौरई की तरफ मोटर सायकिल की डिक्की में पैसो से भरा थैला रखकर निकला, यह बात मैंने अपने दोस्तो साकिब, ओम यादव, अब्दुल हसन,मो. सलमान अंसारी, बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा को बताया। सभी अलग-अलग गाड़ियों से पहुँचे और लूट की वारदात को अंजाम देकर मोटर सायकिल व स्कूटी में बैठकर छिंदवाड़ा की तरफ तेजी से भागे और अनस उद्दीन के घर पहुंचे। अनस के घर में थैले में रखे पैसो का आपस में बँटवारा कर लिया। घटनाक्रम के आरोपी क्रमशः अनस उद्दीन पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष, साकिब अहमद पिता जफर अहमद उम्र 21 वर्ष, ओम यादव पिता छोटू यादव उम्र 20 वर्ष, अबुल हसन पिता अनवर अहमद उम्र 18 वर्ष, मोहम्मद सलमान अंसारी पिता फारूक अंसारी उम्र 18 वर्ष, एक बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा से विवेचना के दौरान बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किए और बताये कि पैसे कमाई का कोई साधन नहीं है, शौक पूरे करना, जिसमें मँहगे मोबाईल (एप्पल) रखने का शौक हैं, इसी कारण घटना को दोस्तो के साथ मिलकर अंजाम दिये हैं। आरोपीगणो से कुल नगदी 2,75,000/- (दो लाख पचहत्तर हजार रूपये) व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी को बरामद कर सभी आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

*इस टीम ने दबोचा आरोपियों को*

इस केस को क्रेक करने में चौरई एसडीओपी सौरव तिवारी, थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर, सउनि सुशील त्रिपाठी, असगर अली, सतीश दुबे, हिरैसी नागेश्वर, प्र.आर.दिनेश यादव, आर. राजू भारती, सतीश बघेल, कन्हैया सनोड़िया, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, अभिषेक सनोड़िया, साइबर सेल से नितिन, आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!